जमशेदपुर;गोलमुरी थाना अन्तर्गत हावड़ा ब्रिज के पास हीरा लॉज के बगल में 33 वर्षीय राहुल दिप सिंह ने सुबह 9.30 के करीब में घर पर फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली जब इसकी भनक परिवार वालो को लगी तब परिवार के लोग आनन फानन में राहुल को फंदे से उतार कर एमजीएम अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी सूचना परिवार वालो ने साकची थाना को दी आपको बता दे कि राहुल की 4-5 दुकान थी जिससे वह अपना जीवन यापन करता था और पारिवारिक विवाद के कारण वह काफी परेशान था आज सुबह भी किसी बात को लेकर उसका घर मे कहा सुनी हो गयी जिसके कारण आज सुबह उसने अपने घर मे ही फाँसी लगा ली। राहुल की एक 11 साल की बेटी भी है पिता की मृत्यु काफी पहले ही हो चुकी है घर पर मृतक के अलावा उसका उनकी माँ और बेटी है फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।