FeaturedJamshedpur
मस्जिद अल्लाह का घर है मस्जिद इन्कोरिचमेंट वाली जमीन में नहीं बनती है :— सरफराज हुसैन
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने कहा के उपायुक्त और एसडीओ खुद एक कोर्ट है जिस के समक्छ अभय सिंह ने मुसलमानों के धर्मीक भावनाओं को ठेस पहुंचाने काम किया है!
13/10/2021 को भाजपा नेता अभय सिंह के दुवारा जमशेदपुर के मसजिद इन्कोरिचमेंट में है कथन का कहना घोर निन्दनीय है! अभय सिंह के खीलाफ सांकची थाना में धर्मीक भावना को ठेस पहुंचाने और जमशेदपुर को असंत करने का शिकायत बाबर खान के दुवारा दर्ज कराया गया , ज़िला प्रशासन मामले का तुरंत संज्ञान लेते हुए भाजपा नेता अभय सिंह को गिरफ्तार करे!
ताके कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय का धर्मीक भावनाओं का अपमान नहीं कर सके।