FeaturedJamshedpur

साकची शीतला मंदिर के पास नमकीन और मिठाई का नामचीन ब्रांड श्रेष्ठम का उद्घाटन

जमशेदपुर। नमकीन और मिठाई के क्षेत्र में एक नामचीन ब्रांड श्रेष्ठम के एक भब्य आउटलेट का टैंक रोड साकची, शीतला मंदिर के पास शुभारंभ हुआ।रमेश भाई पटेल और हितेश भाई पटेल ने इसका उद्घाटन किया। श्रेष्ठम के संचालक पंकज कुमार ने बताया कि शहर में उनका 40 साल से अधिक समय से कारोबार है।अबतक हम छोटे छोटे आउटलेट के जरिये लोगों की सेवा करते रहे हैं।इससे लोगों को दिक्कत होती थी।इसे देखते हुए हमने ऐसा आउटलेट खोला है जहाँ एक साथ महिलायें, बच्चे एक साथ कभी भी आकर आनंद उठा सकते हैं।यहाँ लाइव किचन का हम प्रयोग कर रहे हैं
।गुजराती कॉम्बो ब्रेकफास्ट प्लेटर का स्वाद ले सकेंगे।सुबह7 बजे से 9 बजे तक हमारी सेवा रहेगी। पंकज कुमार ने बताया कि मिठाइयों में चॉकलेट और फ्रुट्स का उपयोग किया जाएगा।चॉकलेट की तरह हर मिठाई रैप रहेगी।सारी मिठाई नेचुरल है।चीनी मावे का उपयोग कम, ड्राई फ्रूट्स का उपयोग अधिक रहेगा।मिट्टी के बर्तन का अधिक से अधिक उपयोग किया जाएगा।खास बात यह है कि एक ही परिसर में मिठाई बनकर डिलिवरी की जाएगी।
इस अवसर पर कुणाल पटेल,बबलू बिंद्रा,सोनू बिंद्रा,आशीष रणपरा रितेश के अलावा बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button