मुफ्त चश्मा प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब की नयी पहल
जमशेदपुर। विश्व दृष्टि दिवस पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा केवल आपकी आंखों के लिए एक पहल (फॉर योर आइज ओनली) का शुभारंभ किया गया। बिष्टुपुर स्थित होटल बुलेवर्ड में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में हमारे जीवन को आसान बनाने में हमारी सहायता करने वाले लोगों को मुफ्त चश्मा प्रदान करने के लिए एक स्थायी परियोजना रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर द्वारा लॉन्च किया गया, जिसके तहत कुक, हाउस मेड, गार्डनर, पार्किंग अटेंडर, गार्ड, सब्जी हॉकर, ट्रक ड्राइवर आदि को निःशुल्क चश्मा प्रदान किया जायेगा। अध्यक्ष रोटेरियन मधुमिता संतरा ने इस सोच और सकारात्मक पहल के लिए सराहना करते हुए विश्व दृष्टि दिवस पर प्रकाश डाला। मौके पर मुख्य रूप से पीडीजी रोनाल्ड डिकोस्टा, अध्यक्ष रोटेरियन मधुमिता संतरा, दर्शना टांक, दीपक टांक, जगन संतरा, अविनाश दुग्गर, राजीव अग्रवाल, एन राममूर्ति, अरुण रायसुराना, मांगीलाल चावला, प्रमोद दुबे, सुनीत कुमार, गोपाल तनेजा, डॉ.बच्चू मास्टर, कैटी गब्बा और डीएन जेना आदि मौजूद थे। मालूम हो कि प्रत्येक साल, विश्व दृष्टि दिवस को चिह्नित करने के लिए एक अलग विषय रखा जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आंखों के प्रति बढ़ते जोखिम को देख इस बार की थीम ‘लव योर आईज’ (अपनी आंखों से प्यार करें) रखी है। इसका उद्देश्य लोगों को यह बताना है कि वे सतरंगी दुनिया की छवियां दिखाने वाली अपनी आंखों को कैसे सहेजकर अपनी रोशनी सुरक्षित रख सकते हैं।