FeaturedJamshedpur

अंसार खान ने मानगो के कई इलाकों में ठीक करवाया स्ट्रीट लाईट


जमशेदपुर। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए, रोड नंबर 13 बी, रोड नंबर 11, जवाहर नगर रोड नंबर 14, आजाद नगर रोड नंबर 7, राखी नगर रोड नंबर 17 इन क्षेत्रों में लाइट का काम कराया गया। अंसार खान ने कहा मानगो के कई क्षेत्रों में अभी स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई है। त्योहार को देखते हुए रोजाना स्ट्रीट लाइट का काम कराया जाएगा।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर गणेश हेल्पर मामा, को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद जावेद, मोहम्मद आदिल खान,और बस्ती वासियों ने किया।

Related Articles

Back to top button