FeaturedJamshedpur

सांसद आदर्श गांव बंगुरदा में डालसा टीम पहुँची , ग्रामीणों को किया कानून के प्रति जागरूक , त्वरित एवं निःशुल्क न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करने की बात कही गयी ।


जमशेदपुर । आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर डालसा जमशेदपुर द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेश एंड आउटरीच प्रोग्राम के तहत जिले में चलाये जा रहे जागरूकता मोबाइल वैन बुधवार को सांसद आदर्श गांव बंगुरदा पहुँची । पटमदा प्रखंड स्थित बंगुरदा गांव को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा आदर्श गांव बनाने के लिए गोद लिया गया था । डालसा टीम के लोग बंगुरदा गांव में कम्पेनिंग कर ग्रामीणों से मिले और उनकी समस्याओं से अवगत होकर उसका समाधान के उपाय बताये । टीम में शामिल डालसा के पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , ग्लोरिया पूर्ति , जयन्त कुमार , शिवशंकर महतो , नंदा रजक , फटिक चन्द्र महतो एवं विधि छात्र आदित्य प्रकाश ने डोर टु डोर जाकर भी ग्रामीणों को विधिक जानकारी दिया और नालसा एवं झालसा के स्कीमों के बारे में बताया । साथ ही विभिन्न तरह के कानूनों एवं सरकारी योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट भी ग्रामीणों के बीच बाटा गया । बंगुरदा के अलावे डालसा टीम के लोग अन्य दर्जन भर गावों में भी जागरूकता वैन के माध्यम से सघन कम्पेनिंग किया । पैनल अधिवक्ता शमशाद खान ने ग्रामीणों से कहा कि त्वरित एवं निःशुल्क न्याय पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करें । यहां जरूरत पड़ने पर गरीबों को फ्री में वकील भी दिया जाता है । साथ ही छोटे एवं आपसी विवाद को सुलझाने के लिए पटमदा ब्लॉक में स्थित डालसा के स्थानीय लीगल ऐड क्लीनिक में भी जाकर वहां समझौते द्वारा निःशुल्क समाधान पा सकते हैं । यह अभियान जिले के अलग अलग 20 टीमों द्वारा हर प्रखंड के गावों में चलाया गया जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।

Related Articles

Back to top button