किसानों, पत्रकार और जम्मू कश्मीर के 5 शहीद सैनिकों के लिए सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेंट्रल ने उन सभी के आत्मा की शांति के लिए अरदास किया
लखीमपुर खीरी के 4किसानों एक पत्रकार तथा जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में 5 सैनिक जो शहीद हुए हैं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सेंट्रल सिख नौजवान सभा सेंट्रल स्त्री सत्संग सभा सिख यूथ फेडरेशन खालसा सेवा दल एवं ऑल झारखंड रंगरेटा दल उनका आत्मा की शांति के लिए अरदास किया गया और कैंडल मार्च करके श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया वह शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई श्रद्धांजलि सभा में सीजीपीएससी के मुख्य सेवादार सरदार गुरुमुख सिंह मुख्य ने कहा कि शहीद पत्रकार और शहीद किसानों पर जो बर्बरता पूर्व घटना घटी है जिस तरह से गाड़ियों के टायरो के नीचे किसानों को रौंदा गया है उसकी कड़ी निंदा करते हैं वह दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं सेंट्रल सिख नौजवान सभा के मुख्य सेवादार ने कहा किसान हमारे अन्नदाता है इसे सरकार जात पात में बांटने का कार्य ना करें और राज्य के मंत्री को अपनी गलती को स्वीकार करते हुए तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए कन्वीनर दलजीत सिंह दल्ली ने कहा इतिहास गवाह है कि जब जब किसी आंदोलन पर जुल्म हुआ तब तक आंदोलन की रूपरेखा और वृहद पैमाने पर बड़ी है किसान बचेगा तभी देश बचेगा यह सरकार को समझना ही होगा श्रद्धांजलि सभा में अजीत गंभीर अमरजीत सिंह अंबे गुरदीप सिंह काके कश्मीर सिंह सिरे सतनाम सिंह गंभीर अमृतपाल सिंह जसबीर सिंह पदरी दलजीत सिंह बिल्ला दलबीर सिंह पदरी जितेंद्र सिंह सतविंदर सिंह गुरजिंदर सिंह सुखदेव सिंह हरविंदर सिंह गुरचरण सिंह दीपक गिल सुरजीत सिंह यशपाल सिंह दिलप्रीत सिंह मलकीत सिंह मलविंदर सिंह दलजीत सिंह सुखपाल सिंह विकी सिंह रोशन सिंह बलजीत कौर सुखजिंदर कौर हरजिंदर कौर किरणदीप कौर अमरजीत कौर सुरेंद्र कौर रमनदीप कौर के साथ बहुत से साध संगत उपस्थित थे