कोरोना महामारी को लेकर मानगो गांधी मैदान में बनाये गये हाट-बाजार हटाने का जारी हुआ फरमान
जमशेदपुर. मानगो थाना क्षेत्र के गांधी मैदान में कोरोना महामारी को लेकर बनाया गये अस्थायी हाट-बाजार को नगर निगम ने हटाने का फरमान जारी कर दिया है. सरकार की ओर से अभी भी संभावित तीसरे लहर की आशंका जतायी जा रही है. उधर निगम प्रशासन की ओर से गांधी मैदान में दुकान लगाने वाले दुकानदारों को जबरन हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सिटी मैनेजर जितेंद्र सिंह के अनुसार कोरोना का प्रकोप कम हो गया है. दुकानदार फुटपाथों पर दुकान लगा सकते हैं. वहीं दुकानदारों ने बताया कि हम जाएं तो कहां जाये. स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन के वक्त यहां दुकान लगाने का निर्देश दिया गया था, मगर पुलिस और निगम प्रशासन द्वारा उन्हें जबरन दुकान हटाने पर मजबूर किया जा रहा है. नहीं हटाने पर दुकानों को उजाड़ा जा रहा है. वैसे दुर्गा पूजा को लेकर गांधी मैदान में लगने वाले अस्थायी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया था, जिसे स्वेक्षा से दुकानदार हटाने पर राजी हो गये थे, लेकिन निगम के तानाशाही रुख के कारण दुकानदारों में नाराजगी है. हालांकि इसके पीछे की वहज बीते दिनों मंत्री द्वारा गांधी मैदान को तीन करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण करने की घोषणा को भी माना जा रहा है. फिलहाल मानगो नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर अस्थायी दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त है.