FeaturedJamshedpur

साकची स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के कुएं में मिली पुलिस जवान की शव, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना परिसर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिस मेस के पीछे कुएं में रविवार की सुबह एक शव बरामद हुआ. थाना परिसर में शव मिलने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. इस घटना की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाला. मृतक की पहचान पुलिस जवान आरक्षी राम विलास पासवान के रूप में की गयी. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रामविलास डायल पुलिस कंट्रोल रूम के 100 नम्बर डायल के काम में पदस्थापित था. सहकर्मियों ने बताया कि सभी सुबह नहाने के लिए कुएं में गये थे. जब कुएं में देखा कि एक शव पानी में तैर रहा है. वे लोग आशंका जाता रहे है कि कुएं के चबूतरे में फिसलन के कारण वह कुएं में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. घटना की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पायेगा.
मालूम हो कि शव कम से कम एक दिन से अधिक पुराना था. शव कुएं में गिरने के बाद पानी में तैर रहा था. मृतक का शरीर भारी था, जो डूबने के बाद में नीचे गया होगा और फिर काफी देर बाद फूलने के बाद शव ऊपर आया होगा. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button