FeaturedKolkata

कोलकाता: जूतों से सजाया दुर्गा पूजा पांडाल, भाजपा ने किया विरोध, आयोजकों ने यह सफाई दी

कोलकाता;भाजपा ने आरोप लगाया कि इस तरह की सजावट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। वहीं आयोजकों ने कहा है कि यह सजावट मुख्य पांडाल नहीं बल्कि बाहरी हिस्से में की गई है। इसका मकसद किसान आंदोलन की ओर ध्यान आकर्षित करना है।
कोलकाता के दमदम इलाके के एक दुर्गा पूजा पांडाल में कथित तौर पर जूतों से की गई सजावट को लेकर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया है। पार्टी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य के मुख्य सचिव से मामले में दखल देने व इसे हटवाने का आग्रह किया है।

सुवेंदु अधिकारी ने ट्वीट कर कहा कि दमदम पार्क के दुर्गा पूजा पांडाल में जूतों से सजावट की गई है। कला की आजादी के नाम पर यह मां दुर्गा के अपमान का घृणित कृत्य है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैं राज्य के मुख्य व गृह सचिव से आग्रह करता हूं कि वे दखल दें और जूते हटवाएं।

Related Articles

Back to top button