एचआरसीसी, दी आर्ट ऑफ ब्यूटी’ वेलनेस सेंटर का हुआ उद्घाटन।
जमशेदपुर;बारीडीह, विजया गार्डेन गेट नं. 3 के समीप ‘एचआरसीसी, दी आर्ट आॅफ ब्यूटी’ वेलनेस सेंटर का आज उद्घाटन हुआ। इस वेलनेस सेंटर का उद्घाटन झारखंड क्षत्रिय महिला संघ की अध्यक्ष कविता परमार और सेंटर के निदेशक हरे राम सिंह की माता शकुंतला देवी ने संयुक्त रूप से किया। सेंटर के निदेशक हरे राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘एचआरसीसी दी आर्ट आॅफ ब्यूटी’ सेंटर में वीमेंस और मेंस को ब्यूटी स्पा, ब्यूटी पार्लर, स्कीन केयर जैसी सभी सौंदर्य सेवाएं प्रदान करने के साथ ही फिटनेस एण्ड वेट लाॅस जैसे सेवाएं भी लोगों को दी जाएंगी। वर्तमान में पहले चरण पर 55 प्रतिशत छूट वाली आॅफर के साथ ब्यूटी सर्विसेज प्रदान की जा रही हैं बहुत जल्द लोगों को फिटनेस एण्ड वेट लाॅस की सुविधाएं भी मिलने लगेंगी। श्री सिंह ने कहा कि सेंटर में सभी बड़े ब्रांड के ब्यूटी प्रोडटक्ट्स उपयोग किये जाएंगे और लोगों को क्वालिटी सर्विसेज प्रदान के लिए ट्रेंड सर्विस प्रोभइडर द्वारा दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि फिलहाल सेंटर की ओर से आॅफर के तौर पर 999 का एक स्पेशल वैल्यू कार्ड प्रदान की जा रही हैं, जिसके माध्यम से विभिन्न सर्विसेज में स्पेशल छूट और मुफ्त आॅफर प्रदान कियर जाएगा। आॅफर का लाभ लेन,े अपाॅइंटमेंट बूकिंग और अधिक जानकारी के लिए सेंटर के हेड ज्योति सिंह से संपर्क सूत्र 7633999919 पर संपर्क किया जा सकता है।