छत्तीसगढ़;वर्ष 2015 भारतेंदु साहित्य एवं कला परिषद के एक वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के आसन्दी पर शोभायमान महाराजा सुरगुज़ा टी एस सिंह देव संग विशिष्ट अतिथि वृक्ष मित्र ओम प्रकाश अग्रवाल ने सभा को सम्बोधित करते हुए कलमकारों की आवश्यकताओं को अनुभव करते हुए साहित्यकारों के हितार्थ उनका एक सर्व सुविधा युक्त भवन होना चाहिए कह माननीय मुख्य अतिथि मंत्री टी एस सिंह देव ध्यान खिंच उनसे अपने मद से दस लाख रुपये की राशि देने का सार्वजनिक अनुरोध किया था तब तालियों की गड़-गड़ाहटों से कक्ष गूंज उठा था। मुख्य अतिथि सिंह देव अपने उदबोधन में सहज भाव से भवन निर्माण हेतु दस लाख रुपये की जगह पन्द्रह लाख रुपये देने की घोषणा जैसे ही किया एक बार पुनः तालियों की गड़-गड़ाहटें देर व दूर तक गुंजायमान रही।
वर्ष 2018 में भवन निर्माण का भूमि पूजन सम्पन्न हुआ और 06 अक्टूबर 2021 की वह सुहानी रात भी आ गयी जब माननीय मंत्री सिंह देव संग ओमप्रकाश अग्रवाल वरिष्ठ सहित्यकार जे एन मिश्र अध्यक्ष भारतेंदु साहित्य परिषद सुरगुज़ा के साथ जिले के साहित्यकारों का सपना भारतेंदु भवन के लोकार्पण पर पूरा हुआ।
इस अवसर पर सुरगुज़ा के साहित्यकारों के द्वारा प्रकाशित कई पुस्तकों का भी विमोचन हुआ।
लोकार्पण समारोह में श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद साहब, महापौर डा. अजय तिर्की, वरिष्ठ जन प्रतिनिधि सुरेंद्र गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर त्रिपाठी,अध्यक्ष मालवीय मिशन एम एम मेहता वरिष्ठ साहित्यकार बबन पांडे, भगत सिंह विहँस, वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार हरिकिशन शर्मा,आचार्य दिग्विजय सिंह तोमर, वरिष्ठ पार्षद दुतेंद्र मिश्रा,सुधीर पाठक डॉ पुष्पा सिंह प्रेरणा,डॉ सुदामा मिश्रा,डॉ अर्पण सिंह चौहान, सन्ध्या सिंह, रंजीत सारथी, अर्चना पाठक, राजेश पांडे, निगम के अनुविभागीय यंत्री रवि, उप यंत्री प्रियंका पटेल जैसे शहर के गणमान्य नागरिक लोकार्पण समारोह के प्रत्यक्षदर्शी रहे।