क्रूज ड्रग्स केस: क्या आर्यन खान को मिलेगी जमानत? आज 8 आरोपियों की याचिका पर होगी सुनवाई
सेन्हा भाटाचार्य
एन.सी.बी ने 2 अक्टूबर को लक्जरी क्रूज पर एक रेव पार्टी में छापा मारा था| वहा से आर्यन और 7 अन्य को हिरासत में लिया था| इस छापेमारी ने बॉलीवुड के साथ ही राजनीतिक हलकों में भी एक बड़ी सनसनी पैदा कर दी है|
मुम्बई क्रूज ड्रग्स केस : मुंबई ड्रग्स मामले में आर्यन खान और सात अन्य आरोपियों को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया| अब शुक्रवार को आर्यन समेत सभी आठ आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. जमानत याचिका पर आज सुबह 11 बजे सुनवाई की जाएगी| फिलहाल सभी आरोपियों को एनसीबी दफ्तर में ही रखा गया है|
कोर्ट ने बताया कि बिना कोविड रिपोर्ट आरोपियों को जेल में नहीं लिया जाता| इसलिए सभी को गुरुवार रात एनसीबी दफ्तर में ही रहना होगा| जिसे आरोपियों के वकील ने स्वीकार कर लिया| कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीबी ने आरोपियों की एनसीबी हिरासत अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध किया था| लेकिन अदालत ने इसे अनुमति नहीं दी|