फ़ूड इंस्पेक्टर से मिला चैम्बर प्रतिनिधि मंडल।
जमशेदपुर–जमशेदपुर में व्यापारियों को फ़ूड लाइसेंस बनवाने में दिक्कतें आ रही है।इस संदर्भ में व्यापारियों ने चैम्बर से शिकायत की थी।इन शिकायतों के बाबत चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका नें फ़ूड इंस्पेक्टर दीपशिखा श्रीवास्तव से बात की एवं समस्या के निराकरण का निवेदन किया।मामले को गंभीरता से लेते हुए फ़ूड इंस्पेक्टर आज चैम्बर भवन पहुंची एवं चैम्बर के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की।चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका नें फ़ूड इंस्पेक्टर का स्वागत करते हुए उन्हें व्यापारियों को फ़ूड लाइसेंस मिलने में हो रही दिक्कतों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि फ़ूड लाइसेंस अप्लाई करते समय व्यापारियों से रेंट एग्रीमेंट/लीज़ के पेपर मांगे जा रहे है।जबकि व्यापारी अपना जी एस टी, नंबर,इलेक्ट्रिक बिल, इत्यादि जमा कर रहे है इसके बावजूद ऑनलाइन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो रहा है।उन्होंने मांग की की इस प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए ताकि व्यापारियों को सुगमता से लाइसेंस भी मिल सके और सरकार का राजस्व भी बढ़ सके।फ़ूड इंस्पेक्टर नें इन सारी बातों को सुना और कहा वे चैम्बर के सुझावों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचा कर प्रयास करेंगी की व्यापरियों को आसानी से लाइसेंस मिले।उन्होंने चैम्बर की मांग पर आश्वस्त किया कि जल्द ही चैम्बर भवन में एक फ़ूड लाइसेंस का शिविर लगवाया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से चैम्बर महासचिव मानव केडिया,सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी,सत्यनारायण अग्रवाल,अजय अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।