FeaturedJharkhand

गम्हरिया में हरेलाल महतो का छात्रों ने धूमधाम से मनाया जन्मदिन

तिलक कुमार वर्मा
सराईकेला: गम्हरिया प्रखंड अन्तर्गत रापचा पंचायत मोहनपुर गाँव अरका जैन यूनिवर्सिटी
में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव, जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक, झारखंड के नेता एवं ईचागढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी हरेलाल महतो का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |
इस बीच सारे छत्रों ने बड़े भाई हरे लाल महतो के नक्शे कदम पर चलना और नशा मुक्त होने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी युवा छात्र नेता राजेश महली ने कहा की आज के युवा समाज में विलेन नहीं हीरो बनकर गांव गली मोहल्ला समाज का पथ प्रदर्शक बने ।
कार्यक्रम में उपस्थित राजेश महली जी, पिंटू घोष, आशीष हांसदा, तापस रॉय, राहुल, प्रतीक, संजीव, सुमित, अदीब, किशन, रोहन, राम, अंकित, अभिषेक, सौरव, अमर, अमन आदि मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button