तिलक कुमार वर्मा
सराईकेला : आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव एवं जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक समाजसेवी हरेलाल महतो के जन्मदिन के अवसर पर उनके पैतृक गांव चांडिल प्रखंड के धादकीडीह में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जन कल्याण समिति द्वारा हर्षोल्लास से हरेलाल महतो का जन्मदिन मनाया गया, जिसमें आजसू के कार्यकर्ता, जन सेवा ही लक्ष्य के स्वयंसेवक, समर्थक व ग्रामीण शामिल हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हरेलाल महतो की धर्मपत्नी रीना महतो ने की। इस दौरान रीना महतो व उपस्थित लोगों ने केक काटकर व दर्जनों गुब्बारों को हवा में छोड़कर हरेलाल महतो का जन्मदिन मनाया। फुटबॉल प्रतियोगिता आठ टीम के बीच हुई। प्रतियोगिता शुभारंभ करते हुए रीना महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीना सपोर्टिंग मूदीडीह विजेता तथा आकाश सपोर्टिंग ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। आयोजक की ओर से विजेता टीम को 20 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 15 हजार रुपए दिए गए। वहीं, मेन ऑफ द टूर्नामेंट उड़ीसा के अर्जित कुमार (बीना सपोर्टिंग) को दिया गया तथा एक खिलाड़ी को बेस्ट गोलकीपर के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार वितरण में नीमडीह प्रमुख असित सिंह पात्र बतौर मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुए और खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर रुद्र प्रताप महतो, दुर्योधन गोप, लालू महतो, ज्योतिलाल माहली, दिलीप महतो, गुरुपद सोरेन, देवराज महतो, नंदन कुंज पात्र, झंटू महतो, दुर्गा महतो, बिमल महतो, माधव सिंह मुंडा, कमला कांत दास, बादल महतो, देवेन बेसरा, मागाराम महतो, गोपेश महतो, तुलसी महतो आदि मौजूद थे।