मजदूर संगठनों द्वारा मजदूरों की बहाली एवं पूर्व से लंबित मांगों को लेकर सामूहिक हड़ताल का लिया निर्णय ज्ञापन सौंपा दी हड़ताल कि चेतावनी
नेहा तिवारी
रीवा-भारतीय मजदूर एवं माइंस मजदूर संघ अल्ट्राटेक बेला सीमेंट वर्क्स एवं सीमेंट मजदूर एकता संघ सीटू ने अपने मजदूर भाइयों की बहाली के लिए एवं पूर्व मे लंबित मांगों के संबंध में सामूहिक हड़ताल का लिया निर्णय संगठन ने कहा है कि कुछ दिन पूर्व हमारे चार साथी जो मैनेजमेंट के षड्यंत्र का शिकार हुए हैं उनकी बहाली आज तक नहीं कि गई जिस मांग को लेकर भारतीय मजदूर संघ ने 27/9/2021को मांग पत्र सौंपा और ऐसी ही विभिन्न प्रकार की मांग 06/09/2021को सीटू यूनियन के द्वारा भी दिया गया था जिस प्रबंधन की तरफ से हमारी मांगों कि अनदेखी की गई जिस पर दोनों यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री ने आज दिनांक 5/10/2021 को सामूहिक आन्दोलन का निर्णय लिया अगर पांच दिवस के अंदर मैनेजमेंट हमारे सभी मांगों पर विचार कर पूरा नहीं करता तो संगठन सामूहिक आन्दोलनात्मक कदम उठाएगा।