FeaturedJamshedpurJharkhand

हाजी हुसैन अंसारी के विचार सदैव हमारे दिलों में रहेंगे : बाबर खान

जमशेदपुर। झामुमो नेता बाबर खान ने मदरसा मरकजी दारुल कीरत में राज्य के पूर्व मंत्री स्व०हाजी हुसैन अंसारी के पहली पुण्यतिथि के मौके पर इसाल ए शवाब के लिए कुरान खानी और कुल शरीफ कराई और उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर बाबर खान ने कहा कि राज्य के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री स्व०हाजी हुसैन अंसारी आज हम सभी के बीच नहीं हैं, परंतु उनके आदर्श और विचार सदैव हमारे दिलों में रहेंगे।हाजी मुख्तार सैफी ने कहा कि राज्य और देश स्व० हाजी हुसैन अंसारी द्वारा समाज और राज्य के विकास में मिले योगदान एवं कार्यों को हमेशा याद रखेगा वे सरल,सर्वसुलभ और दृढ़ विश्वास वाले जन नेता थे। उनकी सोच राज्य के गरीब,आदिवासी, दलित एवं पिछड़े सहित सभी वर्गों के कल्याणार्थ अभूतपूर्व रहा। सादा जीवन-उच्च विचार के सिद्धांत पर चलने वाले स्व०हाजी हुसैन अंसारी का संपूर्ण जीवन आमजनों के लिए ही समर्पित था। प्रोफेसर ताहिर खान ने कहा कि स्व०हाजी हुसैन अंसारी की कमी तो पूरी नही की जा सकती, परंतु उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर मजबूत, खुशहाल एवं विकसित झारखंड की परिकल्पना को पूरा किया जा सकेगा।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मुफ्ती शाहिद मिस्बाही मुफ्ती जियाउल मुस्तफा मुलाना गुलाम रब्बानी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button