ChaibasaFeaturedJharkhand

सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर का समापन।

तिलक कु वर्मा
चाईबासा;पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन संस्था के द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण 28 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक
स्पॉन्सरशिप और फॉरेस्ट केयर योजना के अंतर्गत सामुदायिक जागरूकता अभियान का कार्यशाला का आयोजन सेव द चिल्ड्रेन के प्रखण्ड कार्यलय, चक्रधरपुर में आज किया गया। आयोजित प्रशिक्षण में सेव द चिल्ड्रन द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजना, चक्रधरपुर प्रखंड के 20 पंचायत के 20 पंचायत कैडर, स्पॉन्सरशिप परियोजना के अंतर्गत 06 सामुदायिक कैडर,जिला बाल संरक्षण इकाई के 02आउटरीच वर्कर ने प्रतिभागियों के रूप में अपना योगदान दिया।

इस प्रशिक्षण के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है। की सेव द चिल्ड्रेन के पंचायत कैडर, सामुदायिक कैडर और जिला बाल संरक्षण इकाई के आउटरीच वर्कर का स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर योजना के सुचारू प्रचालन के लिए क्षमता निर्माण के उद्देश्य के लिए किया गया ताकि प्रत्येक जरूरतमंद परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके और हर जरूरतमंद बच्चे को उनके जोखिम से निकल कर उन्हें अच्छा जीवन देने में मदद किया जा सके। इस प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतिभागियों को स्पॉन्सरशिप और फोस्टर केयर योजना से जुड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे – परिवार का आय-सर्टिफिकेट, बच्चे का स्कूल में नामांकन सर्टिफिकेट, फोटो, बैंक में जॉइंट अकाउंट, जाती प्रमाण पत्र इत्यादि की जानकरी दी गयी साथ ही साथ उन्हें स्पोंसोर्शिप योजना के लिए आवश्यक फॉर्म भरना है, जैसे किशोर न्याय अधिनियम 2016 का बाल अध्ययन रिपोर्ट तैयार करना, बच्चे का सामाजिक जाँच रिपोर्ट तैयार करना, गृह अध्यन रिपोर्ट, अभिभावक या देखरेखकर्ता का वचन बद्धता का पत्र, फोस्टर केयर योजना के लिए – झारखण्ड पालन पोषण दिशा-निर्देश 2018 के प्रारूप के अंतर्गत फोस्टर केयर के लिए देखभालकर्ता का आवेदन तैयार करना, देखभालकर्ता का आकलन पत्र तैयार करना, किशोर न्याय अधिनियम नियम के अंतर्गत बाल कल्याण समिति के द्वारा परिवार का पालन पोषण का प्रारूप तैयार करना, भावी लालन पोषण करने वाले अध्यन रिपोर्ट, देखभालकर्ता का वचनबद्धता का पत्र, पालन पोषण का दिशा निर्देश, देखभालकर्ता के द्वारा तैयार करना, देखभालकर्ता के द्वारा बच्चे के स्थापना से पहले बच्चे का परामर्श हेतु प्रारूप, बच्चे के स्थापन के बाद देखभालकर्ता और बच्चे के साथ परामर्श पत्र इत्यादि तैयार करने के लिए क्षमता निर्माण किया गया। इसके अलावा प्रतिभागियों को यह भी बताया गया की सेव द चिल्ड्रेन के द्वारा अगले 8 माह के लिए व्यक्तिगत रूप से स्पॉन्सरशिप योजना जरूरतमंद बच्चे के देखभाल के लिए परिवार को संस्था के द्वारा दिया जायगा। जिसमे सरकरी स्पॉन्सरशिप योजना का जैसे परिवार को प्रत्येक माह रूपए 2000 ₹ कि सहायता की जाएगी

Related Articles

Back to top button