महिला आरक्षण लागू नहीं होना महिलाओं के साथ विश्वासघात : महिला कांग्रेस
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : सदर अनुमंडल कार्यालय के पास सोमवार को महिला कांग्रेस कमिटी , प०सिंहभूम द्वारा जिलाध्यक्ष नितिमा बारी की नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया । धरना प्रदर्शन महिला आरक्षण विधेयक लागू करने, महिला सुरक्षा व उसमें ओबीसी कोटे की महिलाओं को शामिल करने की मांग को लेकर किया गया इस दौरान महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हाथों में तख्ती लेकर जोरदार नारेबाजी भी किया।
धरना- प्रदर्शन को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी ने कहा कि अगर यह कानून लागू नहीं हुआ, तो आगे भी महिला कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगी । आगे श्रीमती बारी ने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक भागीदारी देने की शुरुआत तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायत व स्थानीय निकायों में आरक्षण देकर की थी। संसद व विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण का बिल भी सर्वप्रथम यूपीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रयासों के चलते पारित हुआ था । कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि 2014 से लेकर 2024 तक भाजपा की सरकार ने महिला आरक्षण कानून पास नहीं किया स्पष्ट बहुमत होते हुए महिला आरक्षण कानून पर कांग्रेस से समर्थन प्राप्त होते हुए भी केंद्र सरकार ने कुछ नहीं किया जो महिलाओं के हित में नहीं है। धरना प्रदर्शन को जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जया सिंकु , शकीला बानो , लाली दास आदि ने संबोधित किया ।धरना- प्रदर्शन में सत्यशिला हेम्ब्रम , सावित्री सिरका , गीता पुरती , मालती कालुण्डिया , रीता पुरती , राईमुनी कुंटिया , रानी सुंडी , लक्ष्मी बेसरा , सिदीयू बानरा , गोपाल बोदरा , दशमती देवगम , बिमला सुंडी , गोरवारी देवगम , सुनीता लकड़ा , गुरुबारी बारी , पालो सुंडी , नंदी देवगम , सुशील दास , जेमा पुरती , सीमा सुंडी सहित काफी संख्या में महिला कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ।