FeaturedJamshedpurJharkhand

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने जुगसलाई थाना द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ डीसी और एसएसपी को ज्ञापन सौंपा


जमशेदपुर। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने छुट्टी पर आए सेना के जवान हवलदार सूरज राय के साथ जुगसलाई थाना द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ माननीय उपायुक्त महोदय एवम् माननीय वरीय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया एवं सेना के जवान को तत्काल प्रभाव से रिहा करने एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की माँग रखी । इस अवसर पर माननीय सांसद प्रतिनिधि संजीव जी भी उपस्थित रहे । मामले कि गंभीरता को देखते हुए सेना एवं पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी भी जमशेदपुर का दौरा करने पहुँचे । जिला प्रशासन ने सभी पूर्व सैनिकों एवं सेना को आश्वस्त किया है कि वे इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करेंगे और सैनिक एवं सेना के गरिमा की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी । इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारीयों के साथ सैकड़ो की संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित थे ।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड के प्रांतीय महामंत्री सिद्धनाथ सिंह, उपाध्यक्ष राजेश के पांडे अखिल भारतीय सेवा सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर जिला अध्यक्ष विनय यादव जिलामहामंत्री जितेंद्र सिंह सत्येंद्र कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह मनोज कुमार सिंह अनुपम शर्मा संजय सिंह संतोष कुमार सिंह अनिल कुमार सिन्हा के एन सिंह हरे श्याम पांडे हरी सिंह उमेश शर्मा डीएन सिंह किशोर प्रसाद पुरी किशोर कुमार निर्मल कुमार सर वर्मा,*सुखविंदर सिंह* एवं अन्य ।

Related Articles

Back to top button