युवाओं को नियुक्ति पत्र देने से भाजपा में चिड़चिड़ाहट : कांग्रेस
Report – TILAK KUMAR VERMA
चाईबासा : कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस सह जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय ने बुधवार को झारखण्ड सरकार के नियुक्ति पत्र वितरण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी युवाओं को रोजगार नहीं, बेरोजगार देखना चाहते है। यही वजह है जब महागठबंधन सरकार युवाओं को नियुक्ति पत्र दे रही है तो वे चिड़चिड़ेपन का शिकार हो रहे है। झारखण्ड के युवाओं के हाथों में भाजपा का झंडा देकर सरकार का विरोध कराने की इनकी मंशा पर ओले पड़ रहे है। श्री राय ने आगे कहा कि 289 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरण पर बाबूलाल मरांडी द्वारा सरकार की आलोचना सही नहीं है। अभी नियुक्ति पत्र वितरण की सिर्फ शुरुआत हुई है तो बाबूलाल मरांडी बेचैन हो रहे है। उन्हें अपने दिल को मजबूत कर लेना चाहिए, क्योंकि निकट भविष्य में ऐसे दिन लगातार देखने को मिलेंगे, तब पता नहीं उनका क्या होगा। झारखण्ड का इतिहास इसका गवाह है। ये युवाओं के मानसिक पटल पर विद्रोह की ईबादत लिखने का विफल प्रयास कर रहे है। आज झारखंड का युवा समझदार है। अपनी भलाई-बुराई अच्छी तरह समझता है। बाबूलाल मरांडी का प्रयास बेकार जाएगा। महागठबंधन सरकार युवाओं को रोजगार देने और झारखण्ड वासियों को आर्थिक सफलता देने के लिए कृतसंकल्पित है। त्रिशानु ने कहा कि झारखण्ड सरकार पूरी पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ झारखंडियों के लिए काम कर रही है, जबकि भाजपा नेताओं के मन में नकारात्मकता भरी हुई है। अगर झारखण्ड के विकास की सोचते है, तो भाजपा सांसदों-विधायकों और केंद्र में मंत्री पद का झुनझुना पकड़े भाजपा सांसदों को राज्य में चल रही विभिन्न योजनाओं के मद में बकाया राशि की मांग केन्द्र सरकार से करनी चाहिए, ताकि झारखण्ड में विकास की गाड़ी रुके नहीं।