FeaturedJamshedpurJharkhand

शास्त्रीनगर और धतकीडीह में जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी सह पत्रकार अन्नी अमृता के जनसंपर्क के तरीके पर लोगों ने जताई खुशी

जमशेदपुर।अपनी बेबाक और ईमानदार पत्रकारिता के लिए जानी जानेवाली अन्नी अमृता बतौर जमशेदपुर पश्चिम की निर्दलीय प्रत्याशी, वह नए उदाहरण पेश कर रही हैं.वह अपनी टीम के साथ एक-एक व्यक्ति से मिलकर अपने घोषणा पत्र को समझा रही हैं और लोगों की फीडबैक ले रही हैं, साथ ही शहर की समस्याओं पर चर्चा कर रही हैं.यह तरीका लोगों को खूब भा रहा है.गुरूवार की दोपहर कदमा शास्त्रीनगर और देर शाम को धतकीडीह में अन्नी अमृता के जनसंपर्क में बड़ी संख्या में लोगों ने दिलचस्पी दिखाई.लोगों ने उनके हिम्मत को सराहा और ज्यादातर लोगों ने कहा कि अच्छे इरादे और बढिया शैक्षणिक पृष्ठभूमी वाले
नए लोगों को बिल्कुल राजनीति में आना चाहिए.अन्नी अमृता ने लोगों से कहा कि वे लोग अगर संपूर्ण बदलाव करें तो क्षेत्र के हालात बदल सकते हैं.लोगों ने अन्नी के घोषणा पत्र के विभिन्न बिंदुओं की सराहना की.कई लोगों ने कहा कि इस घोषणा पत्र को वे न पढते तो कभी नहीं जान पाते कि इस्टर्न वेस्टर्न काॅरीडोर नाम की कोई परियोजना थी जिसे शुरु तो किया गया पर पूरा किए बगैर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.स्थानीय लोगों ने अन्नी अमृता के हौसले की दाद दी कि वे व्यक्तिगत आरोप प्रत्यारोप से परे अपने विजन को लेकर चल रही हैं और पुराने जनप्रतिनिधियों को कटघरे में रख रही हैं कि उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार व अन्य क्षेत्र के लिए ऐसा कौन सा कमाल किया कि लोग उन्हें बार बार चुनें.आज भी यहां से प्रतिभाओं का पलायन होता है.छात्र 12वीं के बाद उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने को मजबूर हैं.ज्यादा तबियत खराब होने पर लोग कोलकाता, दिल्ली या अन्य शहरों की दौड़ लगाते हैं.आखिर ऐसे हालात क्यों हैं?

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह एक-एक व्यक्ति से मिलकर अन्नी अपनी बातों को रख रही हैं यह उनके अपने वायदे के प्रति ईमानदारी और कटिबद्धता को दर्शाता है.इस जनसंपर्क में अशोक सिंह, कुंदन सिंह, केके सिंह,प्रदीप सिंह व अन्य लोग शामिल थे.

Related Articles

Back to top button