9 नवंबर 2021 मंगलवार को “लोक आस्था” के महापर्व के पूर्व जमशेदपुर के भुईयाडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी के तट पर मां तारा घाट/पांडे घाट में संस्था के सदस्यों ने छठ घाट का निरीक्षण किया।
जमशेदपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जमशेदपुर की प्रसिद्ध सामाजिक एवं धार्मिक संस्था “हिंद सेवा समिति” के सौजन्य से इसके साथ ही घाट की साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करते हुए छठ घाट पर विशेष रूप से विद्युत साज-सज्जा का कार्य पूरा किया । बतौर संस्था के प्रवक्ता ने बताया छठ व्रतियों तथा श्रद्धालुओं की सेवा एवं सहायता के लिए संस्था की ओर से छठ पूजा के दौरान आगामी दो दिवसीय नि:शुल्क सहायता शिविर का भी आयोजन करेगी । इस सहायता व सेवा शिविर का दिनांक 10 नवंबर 2021 को सीतारामडेरा थाना प्रभारी -अखिलेश्वर प्रसाद मंडल “हिंद सेवा समिति” के अध्यक्ष -अशोक पांडे ,महामंत्री -शंभू मुखी डूंगरी ,शांति समिति के अध्यक्ष -चंद्रशेखर मिश्रा , जसपाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस दौरान संस्था के द्वारा व्रतियों और श्रद्धालुओं को नि:शुल्क “अरग” देने हेतु गाय का दूध, आम की लकड़ी , अगरबत्ती , पुआल, दातुन, तथा चाय- पीनी की समुचित व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई है ।इस पुनीत कार्य में मुख्य रूप से सेवा -कर्ता के रूप में “हिंद सेवा समिति” के अध्यक्ष -अशोक पांडे, उमेश पांडे, दिनेश कालिंदी, डॉ पवन पांडे, विकास यादव, यशवंत राज , श्रीनाथ , आशीष कुमार , सतीश मुखी, सोमनाथ पाल, सिकंदर ऑलडा, ओमियो ओझा , मनोरंजन गॉड , मोहम्मद नसीम , वसीम शौकत , संतोष कुमार, श्रीकांत मिश्रा , शिव प्रकाश तिवारी , वीरेंद्र साहू , अमलेश, संजय पांडे, संतोष पांडे, रंजीत डूंगरी , मंटू सिंह , आनंद शुक्ला, संजय दुबे , पप्पू पांडे, सस्ती दास, बबलू मंडल आदि का सक्रिय सहयोग बना रहेगा।