9 बर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया सशक्त भारत: राजेश शुक्ल
जनता की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरी उतरी केंद्र सरकार
जमशेदपुर । प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य के सुप्रसिद्ध वरीय अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में 9 साल में देश मे भ्रष्टाचारविहीन, पारदर्शी,लोकाभिमुख और कड़े फैसले देने वाली सरकार दी।
श्री शुक्ल जो प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता है तथा प्रदेश भाजपा की कार्यसमिति के सदस्य है ने आज यहाँ कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार आमजनों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रही है। गांव, गरीब, किसान,दलित ,आदिवासी, पिछड़ो ,युवाओं और महिलाओं के कल्याण के लिए सतत कार्यरत रही है।
श्री शुक्ल ने कहा है केंद्र सरकार द्वारा देशभर में चल रही विकास की अविरल गाथा में अटूट विश्वास रखते हुए 2019 में देश की जनता ने दुसरी बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर मुहर लगाई थी और प्रचंड बहुमत दिया था। मोदी सरकार एक सशक्त, निर्णायक एवं राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है।
वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ल ने कहा है कि पिछले 9 बर्षो में प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत का मान, सम्मान और स्वाभिमान पूरी दुनिया मे बढ़ा है। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत वैश्विक एजेंडा तय करने वाला शक्तिशाली राष्ट्र बन चुका है।
उन्होंने कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास को हर स्तर पर केंद्र सरकार ने मूर्त रूप दिया है। आज देश के लोंगो का विश्वास पिछले 9 बर्षो में श्री मोदी के नेतृत्व पर और भी मजबूत हुआ है। लोंगो का आज विश्वास है कि भारत श्री मोदी के नेतृत्व में भविष्य में और भी मजबूत और विकसित होंगा और भारत के युवा पूरी दुनिया मे अपना कौशल दिखायेंगे।