FeaturedJamshedpurJharkhand

9 को मनाया जायेगा हरतालिका तीज, पर्व को लेकर बाजार में उमड़ी भीड़

रौशन कु पाण्डेय
जमशेदपुर. गुरुवार को भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का पर्व मनाया जायेगा. हरतालिका तीज का पर्व सुहागिन महिलाओं को समर्पित है. इस दिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु और सफलता की प्रार्थना करती हैं. हरतालिका तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. हरितालिका तीज व्रत को लेकर बुधवार को बाजार में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ दिखी. तीज के सामान की खरीदारी करती महिलाओं ने सस्ता-महंगा की परवाह किये बगैर व्रत का सामान खरीदा. दुकानों में दिन भर खरीदारों की भीड़ लगी रही. कपड़े और किराना दुकानों से लेकर पूजन सामग्रियों और श्रृंगार प्रसाधन की दुकानों पर देर शाम तक खरीदारी होती रही.

शहर में लगा भीषण जाम
शहर में बुधवार को भीषण जाम की स्थिति रही. मानगो चौक से लेकर अन्य मार्गों पर 11 बजे दिन के बाद से शाम तक रुक रुक कर जाम लगता रहा. दोपहर के समय शहर में ऐसा जाम लगा कि पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. तीज त्योहार को लेकर लिहाजा बुधवार को बाजार खुलते ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

हरतालिका तीज मुहूर्त
प्रातः काल मुहूर्त- 06:02:45 से 08:32:59 तक
अवधि- 2 घंटे 30 मिनट
प्रदोष काल पूजा का मुहूर्त- 18:33:58 से 20:51:49 तक

Related Articles

Back to top button