परिवर्तन यात्रा की तैयारी जोरों पर, 30 को जगन्नाथपुर आएंगे उड़ीसा के मुख्यमंत्री करेंगे सभा को संबोधित
तिलक कुमार वर्मा/चाईबासा/ जगन्नाथपुर। झारखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने जगन्नाथपुर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया जिसमें उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को परिवर्तन यात्रा को लेकर उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी जगन्नाथपुर के रसेल मैदान एवम मंझगांव के सभा स्थल में सभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी जोरों शोरों पर है, साथ ही चाईबासा के प्रेस वार्ता में जेबी तुबिद एवम गीता बालमुचू के ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि टाटा कॉलेज मैदान में 1 अक्टूबर को परिवर्तन यात्रा सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बीस हजार संख्या में कार्यकर्ताओं और आम जनता के आने की उम्मीद है । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, चंपई सोरेन, मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, डा, दिनेशानंद गौवस्वामी समेत अन्य नेतागण सभा को सम्बोधित करेंगे। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने प्रेस वार्ता के दौरान वर्तमान में हेमंत सरकार के सरकार में हो रहे घटनाओं को भी उजागर किया। जिसमें उन्होने बताया कि सबसे ज्यादा अपराधिक घटना हत्या और बलात्कार के मामले सबसे ज्यादा है, जनवरी 2020 से अप्रैल 2024 तक 7812 हत्या और 7115 बलात्कार के मामले दर्ज हुए, आदिवासी अस्मिता से खिलवाड़ किया गया, खनन घोटाले का पराकाष्ठा, बालू की डकैती और पत्थरों की लूट, प्रखंड अंचल और थाना सहित हर विभाग बना लूट कमीशन खोरी तथा दलाली का अड्डा। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रोजगार का वादा करके युवाओं के भविष्य खिलवाड़ किया हैं । जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा था की हर बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलेगा और नौकरी नहीं मिला तो प्रत्येक माह 5000 से 7000 भत्ता मिलेगा जो की पूरी तरह से झूठा साबित हुआ। पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कई बार आंदोलन कर हेमंत सरकार को बंद पड़े खदानों को पुन चालू करवाने के लिए कई बार आवेदन दे चुकी हैं कि यहां के युवाओं को रोजगार मिले मगर अब तक हेमंत सोरेन के परिवारवादी सरकार ने इस पर संज्ञान नहीं लिया और आज भी यहां के युवा के पास रोजगार नहीं है इसी कारण बस झारखंड के युवा रोजगार के लिए दूसरे राज्य जाते हैं और पलायन का शिकार होते हैं। हेमंत सरकार के राजनीति में अब तक सबसे ज्यादा आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। श्रीमती कोड़ा ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी या सब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है । अब झारखंड की जनता को चिंता करने की जरूरत नहीं है हर सुविधा रोजगार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद मिलेगी ।