FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जोबा माझी की जीत जल,जंगल और जमीन के अधिकारों की जीत है : सौरभ अग्रवाल

चक्रधरपुर। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह सिंहभूम लोकसभा चुनाव के लोकसभा प्रभारी सौरभ अग्रवाल ने जोबा माझी की ऐतिहासिक रूप से रिकार्ड तोड़ वोटों से जीत दर्ज करने पर सिंहभूम की जनता को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और कहा कि जिस तरह इस चुनाव में सिंहभूम की जनता ने बीजेपी के शाम,दाम,दंड,भेद वाली रणनीति को ध्वस्त करते हुए जोबा माझी को अपना समर्थन दिया इससे जगजाहिर है कि यहां की जनता जान चुकी है कि यहां का जल जंगल और जमीन तब ही सुरक्षित रहेगा जब तक यहां महागठबंधन की सरकार बने रहेगी।सौरभ अग्रवाल ने कहा कि पूरे चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ता तो कार्यकर्ता उसके पार्टी पदाधिकारी तक क्षेत्र में तक कहीं चुनाव प्रचार के लिए निकलने से कतराते नज़र आए थे क्योंकि आम जनता का आक्रोश बीजेपी के प्रति इतना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में उनका झंडा तक नहीं दिख रहा था। यहां की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया कि यहां मौकापरस्त नेताओं को नहीं जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाने वाला नेता उनकी पहली पसंद है और जोबा माझी जी हमेशा ही जनता के अधिकारों के लिए मजबूती के साथ आवाज उठाती रही हैं।

Related Articles

Back to top button