FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर एसडीओ पारुल सिंह ने शहर के बेसमेंट में बने अवैध निर्माण पर की कार्रवाई शुरू


जमशेदपुर।हाइकोर्ट के निर्देश पर धालभूम एसडीओ पारुल सिंह एक्शन में हैं। बुधवार को पारुल सिंह ने जमशेदपुर अक्षेस के अधीन नक्शा विचलन कर बने भवनों के खिलाफ अभियान शुरू कर दी है।
मंगलवार को भी एसडीओ ने अवैध रूप से बने कई भवनों के बेसमेंट को खाली कराया। वही कई को नोटिस थमाते हुए अविलंब नोटिस पर तामिला करने का निर्देश दिया। इधर बुधवार को एकबार फिर से एसडीओ पारुल सिंह ने साकची और बिस्टुपुर इलाके में बने भवनों के बेसमेंट को खाली करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि शहर के 21 ऐसे भवनों को नोटिस जारी किया जा चूका है जो नक्शा विचलन कर पार्किंग स्थलों का व्यवसायिक प्रयोग कर रहे है। सभी को हर हाल में कोर्ट के निर्देशों का पालन करना ही होगा। यदि वे खुद से पार्किंग स्थल में बने कॉमर्शियल प्लेस को हटा लेते हैं तो ठीक है अन्यथा बलपूर्वक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button