FeaturedJamshedpurJharkhand

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल ने की आर.ओ सेल के साथ बैठक, तैयारियों की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जमशेदपुर। 09-जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में अधिसूचना जारी करने की तिथि 29 अप्रैल को निर्धारित है । अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन हेतु नामांकन प्रपत्र की बिक्री एवं नामांकन करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी । नामांकन प्रक्रिया के दौरान सुगम व्यवस्था के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनन्य मित्तल द्वारा आर.ओ सेल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई । निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में सिटिंग प्लान, 100 मीटर के दायरे में बेरिकेडिंग, नामांकन प्रक्रिया की वीडियाग्रोफी, आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: अनुपालन आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सेल के कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से पूरे निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें जाएं। 28 अप्रैल को ड्राई रन किया जाएगा इसलिए तैयारियों को दुरूस्त कर लें । बैठक में एडीएम(एसओआर) श्री महेन्द्र कुमार, निदेशक एनईपी श्री अजय साव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्रीमती नेहा संजना खलखो समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button