FeaturedJamshedpurJharkhand

74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड की टीम गुजरात रवाना

जमशेदपुर । झारखंड की बालक वर्ग और बालिका वर्ग बास्केटबॉल टीमें 74वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी, जो 5 से 12 जनवरी 2025 तक भावनगर, गुजरात में आयोजित होगी। टीम 2 जनवरी को हावड़ा अहमदाबाद सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से गुजरात के लिए प्रस्थान किया।ये मैच 5 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक होगा जो के गुजरात के भावनगर में होने जा रहा है।इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय कोच सह सचिव, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन जेपी सिंह,झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरभजन सिंह, झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन प्रदीप मुखर्जी कोषाध्यक्ष, बि मरांडी की मौजूदगी में टीम रवाना हुई।इस अवसर पर मानगो नगर निगम के

ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने बालक एवं बालिका टीमों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल प्रदर्शन की कामना की।पुरुष टीम में विमलेश कुमार कप्तान, अभाष पंवार, शोएब खान, सुशांत दीप, आर्यजीत मिश्रा, रवि पांडे, प्रवीण यादव, हिमांशु हटवाल, धीरज कुमार गुप्ता, विश्वजीत सिंह, हर्षित, आकाश जिसके मुख्य कोच आरिफ आफताब,कोच देव ज्योति एवं टीम मैनेजर आदर्श कुमार संग थे।बालिका टीम से टिनी लाल, रीत अग्रवाल, प्रीति कुमारी, जिदेन बारला कप्तान, श्रुति ठाकुरी, निशा कुमारी, आकांक्षा खलको, विभा तामसोय, कल्पना कुमारी, आकृति चौधरी, सिम्मी कुमारी, भावना उपाध्याय जिसके साथ मुख्य कोच मोहम्मद जलाल शेख,कोच शांता मिश्रा,टीम मैनेजर हर्ष सिंह शामिल थे।

Related Articles

Back to top button