FeaturedJamshedpur
73 वें गणतंत्र दिवस पर लोको में एसआरके कमलेश ने किया झंडोत्तोलन
जमशेदपुर। (लोको कॉलोनी) अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश ने पेंटेकोस्टल चर्च परिसर में किया झंडोत्तोलन मुख्य अतिथि एसआरके कमलेश ने बताया 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू किया गया , चर्च के पास्टर के मोहन राजू राव ने कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की, मौके पर विनय बाग, केवी मेरी, सुमी बाग, सोनी, बिट्टू, शुभंकर माल इत्यादि सम्मिलित हुए