FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
ईएसआई में नवजात बच्चों का पुनर्जीवन पर कार्यशाला आयोजित

आदित्यपुर । ई एस  आई अस्पताल में जन्म के समय नवजात बच्चो का पुनर्जीवन कैसे किया जाय इस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक  डॉ एम पी मिंज द्वारा  किया गया। इस कार्यशाला में नवजात बच्चा जो जन्म के समय देर से या न रोते है तो  उन्हें किस तरह कृतम अम्बो बैग द्वारा वेंटिलेशन दे कर बचाय जाय इस पर हैंड ऑन ट्रेनिंग दी गई।
इस अवसर पर नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आखोरी मिंटू सिन्हा ने प्रेजेंटेशन कर विस्तृत रूप से समझाया।
डॉ हरेंद्र ने पुतला के ऊपर वंहा के डॉक्टरो एवं नुर्सो को ट्रेनिंग दी।
डॉ श्रीनिवास एवं डर देव ने भी इस ट्रेनिंग में नई जानकारिया प्रदान की।इस कार्यशाला में डॉ शुभ्रा, डॉ भावना, डॉक्टर लल्ल डॉ विभाष , डॉ अविनाश तथा लेबर रूम एवं ऑपरेशन थिएटर के सभी स्टाफ ने हिस्सा लिया।
				
