चाईबासा।झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का कोल्हान प्रमंडलीय अधिवेशन सह चतुर्थ प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक चाईबासा के राजस्थान भवन में आयोजित हुई। अधिवेशन का उद्घाटन पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी, प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल, महामंत्री रवि शंकर शर्मा, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष राजकुमार मुंदड़ा, मंत्री शिव प्रकाश शर्मा, पश्चिमी सिंहभूम जिला अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, मंत्री कमल कुमार लाट, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, सरायकेला- खरसवा जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने स्वर्गीय सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर और दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अधिवेशन में राज्य स्तर के एवं तीनों जिला के पदाधिकारीयों ने समाज की एकता एवं विकास पर अपने अपने विचार रखें। पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सरावगी ने समाज में आई बुराई प्री वेडिंग एवं कॉकटेल पार्टी को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए कहा कि आने वाले चुनाव में राजनीतिक क्षेत्र में भी समाज की भागीदारी रहेगी। मौके पर काफी संख्या में मारवाड़ी समाज के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थें।