जेड एफ सीभीसीएसकंपनी के सौजन्य से गम्हरिया से लेकर आदित्यपुर तक लगेंगे 7 लाइट सिग्नल : अरविन्द कुमार
सरायकेला खरसावां जिला की हृदयस्थली टाटा कांड्रा रोड पर आदित्यपुर से देवरिया तक ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ZF CVCS कंपनी के द्वारा कुल 7 जगह को चिन्हित कर ट्रैफिक लाइट सिग्नल लगाया जा रहा है, जिसकी शुरुआत मंगलवार को आदित्यपुर आकाशवाणी चौक से हुई।
मौके पर कंपनी के फैक्ट्री मैनेजर कृष्ण मोहन चौरसिया, एचआर हेड राघव तिवारी एवं मैनेजर सिक्योरिटी और एडमिन अरविंद कुमार उपस्थित रहे। साथ ही साथ-साथ आदित्यपुर वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष एवं समाज वैज्ञानिक श्री रविंद्र नाथ चौबे, भोगेंद्र नाथ झा, रमन चौधरी आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, यातायात थाना प्रभारी सरायकेला राजेश कुमार सिंह एवं काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।
यह कंपनी एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो कमर्शियल व्हीकल का कंट्रोल सिस्टम बनती है।
ट्रैफिक सिग्नल आकाशवाणी चौक, शेरे पंजाब चौक, एनआईटी मोड़, टोल ब्रिज मोड़, सुधा डेयरी मोड़ लाल बिल्डिंग चौक एवं गम्हरिया थाना मोड़ पर लगेगा।
इस व्यवस्था से ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी और वहां पर तैनात पुलिसकर्मी अन्य कार्य जैसे अपराध का अनुसंधान, रोकथाम एवं ट्रैफिक रूल्स का पालन करने में लगेगी। यह योजना कंपनी के सीएसआर फंड से करीब डेढ़ करोड़ लागत से संपन्न होगी।
यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि श्री अरविंद कुमार पूर्व में आदित्यपुर एवं गम्हरिया के थाना प्रभारी रह चुके हैं, जिन्हें यहां के ट्रैफिक व्यवस्था अपराध एवं विधि व्यवस्था का अनुभव है। जिसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर इस व्यवस्था धरातल पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान बताया जाता है।