FeaturedJharkhand

7 नवम्बर को बहरागोड़ा के जयपुरा गाँव में भाजपा विशाल जनसभा आयोजित करेगी

बहरागोड़ा । प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, सांसद विद्युत वरण महतो , डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी, कुणाल षाड़॔गी, लक्ष्मण टुडु , बारी मुर्मू सहित कई बड़े नेता सभा को संबोधित करेंगे
ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के द्वारा फैलाये जा रहे दुर्गंन्धित वायु पर रोक लगाने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने तथा अन्य जनसमस्यों पर होगी चर्चा ।
आज बहरागोड़ा के जयपुरा गाँव में भारतीय जनता पार्टी तथा ग्रामीणों की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष महापात्रा ने किया । बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी , जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती , जिला प्रभारी नंदजी प्रसाद तथा कई प्रमुख नेता उपस्थित हुए । बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि हाल ही में स्थापित ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड के दुर्गन्धित हवा से लोग परेशान हैं । हवा इतनी दुर्गन्धित बहती है कि स्कूलों के विद्यार्थियों को भी पढ़ाई करने में कठिनाई हो रही है । ग्रामीणों ने कहा कि दुर्गन्धित हवा को रोकने के लिए ग्रामीण मुख्य मंत्री तथा जिला प्रशासन को कई बार फरियाद कर चुके हैं । वहीं युवाओं ने कहा कि स्थानीय युवाओं को रोजगार देने का वादा करने वाली ग्रलोबस स्प्रिट लिमिटेड अपना वादा पूरा नहीं किया । बैठक में 7 नवंबर को जयपुरा हाट मैदान में विशाल जन सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया । जनता की लड़ाई में साथ देने तथा ग्रामीणों को संबोधित करने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष *दीपक प्रकाश 7 नवंबर* को जयपुरा आयेंगे । जन सभा को संबोधित करने सांसद विद्युत वरण महतो , पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी , पूर्व विधायक कुणाल षाड़॔गी, लक्ष्मण टुडु, मेनका सरदार, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा तथा कई वरिष्ठ नेता जयपुरा आयेंगे ।
बैठक को संबोधित करते हुए *डाॅ गोस्वामी* ने कहा कि भाजपा उद्योगों के विकास का पक्षधर है । उन्होंने कहा कि ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड अपना उद्योग विस्तार करे ।परन्तु सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करे ।उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड अविलम्ब दुर्गन्धित धुआँ को रोके ।
बैठक को जिला अध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती, जिला प्रभारी नंदजी प्रसाद, जिला पार्षद सुप्रिया सीट, मुखिया सुलेखा सिंह, वरीय नेता रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल, सुजीत पाल, अभिजीत दास, संजय पाल, सेवक बट्टब्याल,अर्जुन पूर्ति तथा गुरूप्रसाद गोराई ने भी संबोधित किया । बैठक में विशेष रूप से जिला मीडिया प्रभारी सुरेश माहाली, प्रवीर भोल, कमलकांत सिंह, रामहरि कांड, राखोहरी मुखी, मानिक दास, आशीष मंडल, वुधराम संड, गोपाल नायक, रिंका नायक,अनिमेष साव,यादव पात्र, संदीप पाल, महेंद्र राणा, आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button