FeaturedJamshedpur

7 दिनों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के मोटर जलने से पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं कॉलोनी वासी

जमशेदपुर। कॉलोनी वासी 36 घंटे के बाद होगा डीसी का घेराव। समाजसेवी ईश्वर टू डू। दिनांक 27 नवंबर को ईश्वर टूटू के नेतृत्व में बागबेड़ा कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट आदित्यपुर मोड़ मैं जले हुए मोटर की मरम्मत ई कराने को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी वासी फिल्टर प्लांट पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान ईश्वर टुडू ने कहा 7 दिनों से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का मोटर जला हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कॉलोनी वासियों को बुड़बक बनाया जा रहा है। की निजी खर्च पर मोटर का निर्माण किया जा रहा है आज मोटर ठीक हो जाएगा। कल मोटर ठीक हो जाएगा‌। आज 7 दिनों से झूठा वादा कॉलोनी वासियों के बीच किया जा रहा है। टैंकरों के साथ मात्र फोटो खींचो अभियान चल रहा है। यह सब झूठा आश्वासन है। अंत में कॉलोनी वासी मजबूर होकर फिल्टर प्लांट पहुंचे। मोटर रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपया का गमन किया जा रहा है। पिछले बार बागबेड़ा कॉलोनी में लगे मोटर जो बराबर जल जाते थे। कांग्रेस नेता अजय ओझा भाजपा नेता सुबोध झा समाजसेवी विनोद सिंह हितेंद्र सिंह मनोज तिवारी चंद्रकांत सिंह संजय सिंह के द्वारा धर्मात्मा मिस्त्री से मोटर बनवा कर 1 साल का एग्रीमेंट भी करवाया गया था। और वह मोटर साल भर से नहीं जला इसके पहले 13 बार 6 महीने के अंदर मोटर जला और रिपेयरिंग के नाम पर मोटी रकम की उगाई की गई है। यह भी जांच का विषय है ।आदित्यपुर फिल्टर प्लांट में मोटर रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपया का गमन हो रहा है। यह भी जांच का विषय है।फिल्टर प्लांट में गंदगी का अंबार है । यह पानी पीने योग्य नहीं है ,ईश्वर टूटू ने कहा 36 घंटा के अंदर मोटर मरम्मत कर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को पानी उपलब्ध नहीं कराई जाती है। तो 36 घंटा के बाद उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। और जिला प्रशासन से मांग भी की जाऐगी । हम सभी बागबेड़ा वासियों को आदेश दे हम लोग समाजसेवियों के सहयोग से मोटर का निर्माण भी कराएंगे और बागबेड़ा कॉलोनी वासियों को शुद्ध पानी पिलाने का कार्य भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button