भुईयाडीह की महिला ने अपने ससुराल वालों और जेठ पर लगाया गंभीर आरोप
भुईयाडीह की महिला ने अपने ससुराल वालों और जेठ पर लगाया गंभीर आरोप
योगेश पाण्डेय
जमशेदपुर। भुईयाडीह की रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी को ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही उसने अपने जीत पर गलत संबंध बनाने के लिए दबाव देने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसकी शादी 3 जुलाई 2010 को हुई थी तभी से लकड़ी टाल घर पर रहती हैं। महिला बताती है कि शादी के कुछ वर्षों के बाद ही मेरे पति, जेठ, जेठ की पत्नी, देवर सभी मिलकर दहेज के लिए हमेशा से उनके साथ मारपीट करते थे तथा शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे, किंतु वो लोक लाज के चलते चुप रहती थी। इसी बीच उनको दो बेटे और एक बेटी हुई। जो अभी 8 वर्ष 7 वर्ष और 5 वर्ष के बच्चे हैं। बच्चों के पालन पोषण हेतु एक छोटा सा दुकान किया। जो कि इसकी दुकान से इनका पालन-पोषण हो पाता है। अब इनका जेठ जो पेशे से वकील है अपने वकील होने के डर दिखाकर मेरे साथ अवैध संबंध बनाने के लिए डरा धमका कर और मारपीट करता है। कहता है कि मैं जो बोलता हूं वह मेरे साथ करो नहीं तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चों की जिंदगी बर्बाद कर दूंगा।
इससे संबंधित शिकायत उसने सीतारामडेरा थाने में दो दो बार दिया पर स्थानीय थाना द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। अतः इस प्रताड़ना से तंग आकर एसएसपी को एक आवेदन दिया जिस पर एसएसपी ने कार्यवाही का आश्वासन दिए है।