उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार अंधारझोर के शिल्पकारों के लिए आयोजित किया जा रहा 25 दिवसीय कौशल विकास कार्यशाला
जमशेदपुर। जिले के शिल्पकारों का कौशल विकास तथा उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सजग प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार बोड़ाम प्रखण्ड के अँधारझोर के ग्रामीणों के लिए 25 दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, राँची, झारखण्ड एवं भारतीय लोक कल्याण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा। इस अवसर पर गीतांजली महतो, जिला परिषद सदस्य, नाजिया अफरोज, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बोड़ाम, ललिता सिंह, प्रमुख प्रखण्ड बोड़ाम, समेत अन्य
जनप्रतिनिधि जिला, मंजु मिंज, जिला समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, दयाल बनर्जी, प्रखण्ड समन्वयक, मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड समेत अन्य मौजूद रहे।
उक्त प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अनुसूचति जातियों के लाभुकों को पारम्परिक वाद्ययंत्र के कौशल विकास कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना, आय सृजन करना एवं समुदाय को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके। इसके अलावा पारम्परिक वाद्ययंत्र के प्रशिक्षण के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर लोगों को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से पूर्णरूपेण सशक्त बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को पारम्परिक वाद्ययंत्र संबंधी टूलकीट, स्टेशनरी तथा बैग उपलब्ध कराया गया।