शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह जी के प्रकाश उत्सव पर 4 सितंबर 2024 को पटना साहिब में चेतना मार्च नगर कीर्तन निकालने पर बनी सहमति
जमशेदपुर l शहीद शिरोमणि बाबा जीवन सिंह जी का प्रकाश उत्सव को समर्पित चेतना मार्च नगर कीर्तन के रूप में 4 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे गुरुद्वारा साहब गायघाट से निकलेगा जो मैंन रोड होते हुए तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में जाकर समाप्त होगा इसके अलावा भी कई अन्य धार्मिक कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया है बाबा जीवन सिंह जी के प्रकाश उत्सव को समर्पित चेतना मार्च निकालने का प्रस्ताव बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट अमृतसर द्वारा तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इंद्रजीत सिंह के समक्ष रखा था जिस पर उन्होंने अपनी सहमति दी है और बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया है
इस बैठक में खासतौर से झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं पटना साहिब बिल्डिंग निर्माण कमेटी के कोऑर्डिनेटर सरदार शैलेंद्र सिंह शामिल थे
बैठक में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह से दूरभाष से बात की गई और उनकी भी सहमति ली गई बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट की ओर से ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह रंगरेटा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल कैप्टन स्वर्ण सिंह कैप्टन सतपाल सिंह कर्म सिंह जसवीर सिंह कुलवंत सिंह बलबीर सिंह कैप्टन एमपी सिंह सिंह आदि कई लोग शामिल थे ट्रस्ट के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह ने बताया कि 1 सितंबर 2024को श्री अकाल तखत साहब सब से चेतना मार्च नगर कीर्तन निकलेगा जो श्री अमृतसर रेलवे स्टेशन पहुंचकर पटना साहिब के लिए रवाना होगा और 4 सितंबर 2024 को गुरुद्वारा साहब गऊघाट से चेतना मार्च नगर कीर्तन निकलेगा जो तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब में जाकर समाप्त होगा
बाबा जीवन सिंह ट्रस्ट द्वारा तख्त श्री श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही महासचिव इंद्रजीत सिंह झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह को शॉल एवं स्वरूपा देकर सम्मानित किया गया
रंगरेटा महासभा के अध्यक्ष मनजीत सिंह गिल ने सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया