CRIMEFeaturedJamshedpur
60 वर्षीय वृद्ध महिला को 2 युवकों ने रुकवाया बोला पूजा करिए नहीं तो तीनों बेटा का जान चला जाएगा, गहना उतारिए आंख बंद करिए 11 गिनते रहिए, आंख बंद करते ही गहना लेकर हुए फरार

जमशेदपुर;मानगो थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड के आदर्शनगर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध महिला सुनीता देवी के गहने को अपराधियों ने उतरवाकर फरार हो गये।
सुनीता देवी आदर्शनगर की रहने वाली है। वह अपने नाती के साथ दुकान में जा रही थी। इसी बीच दो युवक स्कूटी से आये। उनमें से एक ने डॉ कविता का एड्रेस पूछा। इस बीच थोड़ी देर बाद लड़कों ने महिला को कहा कि उनके तीन बेटे है,
जो जल्द ही मर जायेंगे। अगर वह उनके कहे अनुसार करेगी तो बेटों की जान नहीं जायेगी, बेटों की जान बच सकती है. युवकों ने भगवान का दर्शन कराने के नाम पर शरीर में पहने गहनों को उतारने के लिए बोला। महिला उनके बातों में फंस गयी। 
महिला ने हाथ का कंगन, अंगूठी और गले का चैन उतारकर बैग में रख दी। युवकों ने आंख बंद करने को कहा और कहा कि वह 11 तक गिने, जैसे ही महिला ने आंख बंद किया और 11 गिनती किया, वैसे ही युवक गहने लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अपराधियों की स्केचिंग जारी कर पहचानने की कोशिश की जा रही है।

