FeaturedJamshedpurJharkhand
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की
जमशेदपुर ऊर्जा विभाग द्वारा लागू की गई वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का अब तक 50, 185 उपभोक्ता लाभ ले चुके हैं। इसके जरिए विभाग को बकाया बिजली बिल के रूप में 84.5 करोड़ रुपए की प्राप्ति हुई है। ज्ञात हो कि बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विभाग ने यह योजना शुरू की है। 30 जून तक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकते हैं । इसके तहत 31 दिसंबर 2022 तक जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया है, वे एक से पांच किश्त में अपने बकाए बिल का भुगतान करते हैं तो उनकी ब्याज की राशि माफ की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिजली आपूर्ति और स्मार्ट मीटर को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।