5 साल में ही एबीएम कॉलेज का नया भवन हुआ जर्जर छात्र संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर; एबीएम कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह की अध्यक्षता में कॉलेज के प्रचार्य डॉ विजय कुमार पियूष को ज्ञापन दिया गया जिसका मुख्य कारण है।की 2018 में कॉलेज के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ । जिसके 5 वर्ष के बाद ही नए भवन में जगह जगह दरार पाया गया। ओर नए भवन की हालत बहुत ही जर जर स्थिति में हो गया है । कभी भी वह किसी भी दुर्घटना का रूप ले सकता है ।जिससे जान माल की छती हो सकती है छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह का कहना हैबको वि. वि प्रशासन के द्वारा पूर्व में नए भवन की जांच करवाया गया था जिसमे नए भवन की जांच कर उसके गुणवत्ता को ठीक बताया गया था । उसके 4 वर्ष बाद ही नए भवन की हालत बहुत ही खराब स्थिति में हो गया है।जिसके जांच कराने को ले करके कॉलेज छात्र संघ ने वि. वि प्रशासन को कॉलेज के प्रिंसिपल के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। और इसकी उच्चइस्तरी जांच करने की मांग किया गया। साथ ही साथ चेतवानी भी दिया गया को अगर कुछ भी दुर्घटना होती है तो छात्र संघ वि. वि प्रशासन और कॉलेज प्रशासन पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से सीनिया छात्र नेता नवीन पासवान पूर्व अध्यक्ष मंगल सिंह, पूर्व वि. वि प्रतिनिधि चन्दन कुमार , पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश दुबे ,सोनू साह प्रवीन सिंह,सोभिक बादल ठाकुर, मनीष कुमार ,उज्ज्वल कुमार ,सभी छात्र संघ के लोग मौके पर मौजूद थे