FeaturedJamshedpurJharkhand

5 वर्ष बीतने को है और मंगल कालिंदी योजनाओ के नाम पर चुनावी नैया पार करने मे लगे है :अप्पू तिवारी


जमशेदपुर। आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने पुनः मंगल कालिंदी पर हमला बोलते हुए कहा की बिगत दिनों गोबिंदपुर, परसुडीह, खुखडूडीह सड़क मार्ग की जर्जर अवस्था के लिए आवाज उठाये थे जिसके आलोक मे अखबार मे सुर्खिया बटोरने के लिए मुख्यमंत्री,l और मंत्री को ज्ञापन दे सड़क निर्माण हेतु अनुरोध करते हुए खबर छपवा रहे है। साथ ही चुनावी नैया पार करने हेतु मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का शुभारम्भ कर जनता को दीगभर्मित कर रहे है आजसू पार्टी के प्रवक्ता ने इसपर विरोध दर्ज कराते हुए उपायुक्त को संज्ञान लेने की जरूरत बताते हुए कहा की ये सरकार द्वारा निर्धारित योजना है या झामुमो के द्वारा चलाई जा रही चुनावी जुमला है, अगर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है तों सरकारी दफ्तर से संचालित होना चाहिए और अगर झामुमो के द्वारा संचालित योजना है तों राज्य सरकार को निष्पक्ष रूप से किनारा करना चाहिए और यह बताना चाहिए की यह योजना झामुमो द्वारा संचालित योजना है। क्योंकि चुनावी पर्व के शुरुवात मे जनता को लुभाने और दीगभर्मित करने की योजना है। इस पर विराम लगे और इसकी उच्चस्तरीय जांच हो ताकि जनता के मन मे उठ रहे सवालो का सीधा जबाव मिल सके की क्या यह पूर्णतः चुनावी जुमला है या अगले 5 वर्षो तक भी इसे संचालित किया जायेगा। आजसू पार्टी सदैव राज्य मे लूट और झूठ के साथ राज्य के अव्यवस्था के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाने का संकल्प लेकर निरंतर आगे बढ़ी है और सबसे ज्यादा अव्यवस्था का दंश जुगसलाई विधानसभा और यहाँ के निवासी झेल रहे है और विधायक जी की नींद अभी खुल रही है और तूफानी दौरा का दौर अभी से शुरू हो रही है।

Related Articles

Back to top button