मुजफ्फरपुर/बिहार: बिहार एसटीएफ की टीम ने वांटेड और कुख्यात नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन जी उर्फ प्रहार को गिरफ्तार कर लिया है। रामबाबू राम पर पुलिस ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। रामबाबू राम प्रतिबंधित नक्सल संगठन भाकपा (माओवादी) का सक्रिय सदस्य है और पश्चिमी जोनल कमिटी (नार्थ बिहार) का सचिव है। बिहार एसटीएफ की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में बड़ा ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन में इनामी नक्सली राम बाबू राम और संगठन के जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी गिरफ्तार किया गया। ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ ने दो एके 47 और भारी मात्रा में कारतूस भी बारामद किया।
इस संबंध में चंपारण रेंज के DIG जयंत कांत ने बताया कि कुख्यात रामबाबू को 17 सालों से पुलिस तलाश कर रही थी। उत्तर बिहार के पश्चिमी जोनल के नक्सल कमांडर रामबाबू पासवान और उसके सचिव के गंडक दियारा क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद वहां छापेमारी की गई।
40 से अधिक केस हैं दर्ज
नक्सली रामबाबू राम पूर्वी चंपारण के मधुबन में एक्टिव रहा है। रामबाबू राम का आपराधिक इतिहास 22 साल पुराना है। साल 2019 में इसने चकरबंधा में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के एक सब इंस्पेक्टर की हत्या कर दी थी। वैसे इस कुख्यात नक्सली के उपर 40 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज भी 22 कांडों में आरोपित है। उस पर विधायक प्रतिनिधि भोला सिंह की हत्या का भी आरोप है।