FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री राम मन्दिरम् चुनाव के सम्बंध में क्या वी डी गोपाल कृष्णा अपनी मनोस्थिति खो दिए है ?

जमशेदपुर। दिनांक 24-2-2023* को कार्यकारणी सभा में अगला चुनाव 26-3-2023* घोषित कर अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा ने 2019 में चुनी हुवी कार्यसमिति को भंग कर दिया था | नई कार्यकारणी चुनाव तो 20-11-2022 को सम्पन्न कराना था।

फिर निवर्तमान अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा किस नियम के अनुसार भंग कार्यसमिति का सभा दिनांक 26-3-2023* को की | भंग कार्यसमिति का सभा बुलाना गैर कानूनी है और इसके लिए वी डी गोपाल कृष्णा जिम्मेवार होगा। और 24-2-2023 के बाद गैर नीतिगत सभी वित्तीय लेन देन का जिम्मेवार वी डी गोपाल कृष्णा जिम्मेवार होंगे |
क्या वी डी गोपाल कृष्णा अपनी मनोस्थिति खो दिए है ?
एसा नही तो, भंग कार्यसमिति के मददे एक तदर्थ समिति के गठन के लिए विपक्ष के साथ बैठकर एक आम सहमती बनानी चाहिए थी कि भंग कार्यसमिति का ही सभा बुलाना। विपक्ष हमेशा श्री राम मन्दिरम्* के साथ खड़ा है और वी डी गोपाल कृष्णा को हर मदद एवं सही रास्ता दिखाना चाहता है। यह आरोप
एन वी एल प्रसाद राव,
पूर्व सहायक सचिव,आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम्मो बईल 9234604977 ने लगाया है।

Related Articles

Back to top button