FeaturedJamshedpurJharkhand

प्रतिबंधित प्लास्टिक को लेकर जुगसलाई में चला जागरूकता अभियान

जमशेदपुर । अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम जमशेदपुर सह कार्यपालक पदाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद के निदेशानुसार स्वच्छ उत्सव 2023 के अंतर्गत जुगसलाई क्षेत्र स्टेशन रोड स्थित, एलआईसी बिल्डिंग वार्ड 14 में जुगसलाई नगर परिषद द्वारा *प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान के लिए शपथ लिया गया एवम *प्लास्टिक प्रतिबंध को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही साथ “कचड़े का स्रोत पृथक्करण” को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया एवं गीले कचरे का इस्तेमाल खाद बनाने हेतु एवम सूखे कचड़े का इस्तेमाल कर दोबारा से उपयोगी चींजे जैसे घर में सजावट का सामान, खिलौने, कबाड़ से जुगाड, प्लास्टिक बोतलों से इको ब्रिक, पुनः उपयोग होने उपयोगी चीजे बनाकर स्वच्छोत्सव 2023 में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया और वूमेन आइकॉन लीडिंग स्वच्छता अवार्ड 2023 कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी दी गई।

मौके पर जुगसलाई नगर परिषद की अमृता साक्षी, ब्रांड एंबेसडर सुनीता शर्मा ,चंद्र लता जैन, सी आर पी अमरावती देवी, सुषमा देवी, शाहीन प्रवीण, उत्तम जयसवाल, मधुरी जयसवाल, प्रियंका महेश्वरी जसमीत बत्रा, निभा रानी, किरण कल्पना राय , मंजू अग्रवाल, उषा केसरी, मधुरी रॉय, सरोज कुमार बारिक आदि महिलाएं एवम सफाई पर्यवेक्षक सहेंद्र कुमार मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button