4401 उर्दू शिक्षकों में 3712 पद रिक्त पदों जल्द नियुक्तियां प्रारम्भ करे झारखण्ड सरकार :– सरफराज हुसैन
जमशेदपुर। ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री श्री हेमत सोरेन को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में जल्द उर्दू एकेडमी का गठन किया जाए ,प्रारंभिक उर्दू स्कूल में किताबें उर्दू लिपि में उपलब्ध कराया जाए औऱ साथ ही प्रारंभिक स्कूलों में 4401 उर्दू शिक्षकों में 3712 पद रिक्त है उस रिक्त पदों के
जटिल नियुक्ति प्रक्रियाओं को सरल कर जल्द उर्दू शिक्षकों नियुक्ति किया जाए ताके उर्दू भाषी छात्रों का भविष्य को खराब होने से बचाया जाए!
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने मुख्यमंत्री श्री हेमत सोरेन को पत्र लिखकर मांग की है कि राज्य में जल्द उर्दू एकेडमी का गठन किया जाए और इस भाषा के प्रचार प्रसार के लिए विधीसम्मत करवाई की जाए ,पत्र में सरफराज हुसैन ने कहा संविधान की आठवीं अनुसूची में उर्दु शामिल है!
बिहार सरकार ने 1981 में उर्दू को दितीय राजभाषा की मान्यता दी !
झारखण्ड अलग राज्य बनने पर बिहार पुर्नगठन अधिनियम 200 के नियम 84 के तहत उर्दू को द्वितीया राज्यसभा के रूप में रखा गया!
वर्ष 2007 में अधिसूचना संख्या 6807 ज़ारी कर उर्दू को झारखण्ड के 24 जिलों में द्वितीया राजभाष घोषित किया गया!
फ्रंट प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने जनजाति शोध संस्थान की तर्ज पर उर्दू शोध संस्थान की स्थापना की भी मांग की है श्री हुसैन ने सरकार से मांग की सरकार द्वितीया राजभाषा उर्दू के लिए 2007 में जारी अधिसूचना के सात निदेशों को लागू करे!
प्रारंभिक विधायलों के 4401 उर्दू शिक्षकों में रिक्त 3712 पदों को एनसीटीई के निर्देशानुसार अस्नातक टेट उत्तीर्ण से भरा जाए!
प्लस टू विधीयलों में हाईकोर्ट दुवारा 2018 में दिए निर्देशों के अनुसार उर्दू शिक्षक पद सुजीत किया जाए !
प्रारंभिक विद्यालय की किताबें उर्दू भाषी छात्रों को उर्दू लिपि में उपलब्ध कराई जाए!
आठवीं से बारहवीं वर्ग तक उर्दू विषय की सिलेबस दिया जाए!
प्रवक्ता ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट :— सरफराज हुसैन
9546151972