FeaturedJamshedpurJharkhandNational

44 डिग्री तापमान में आनंद मार्ग के 3 घंटे के रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 15 यूनिट रक्तदान किया

आनंद मार्ग के रक्तदाताओं को भाजपा नेता दिनेश साहू एवं संजय चौधरी ने पौधा देकर सम्मानित किया

जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से आनंद मार्ग के 3 घंटे के रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 15 यूनिट रक्तदान किया जो कि मानव कल्याण के लिए एवं ब्लड बैंक में उपस्थित लोगों के बीच पौधा दान भी किया गया जो प्राकृतिक कल्याण के लिए। 44 डिग्री तापमान के बावजूद भी युवाओं ने रक्तदान किया। प्रचंड गर्मी के कारण ब्लड सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए आनंद मार्ग का इस महीने का चौथा रक्तदान शिविर है ।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है ,कारण रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।
रक्तदाताओं के हौसला को बढ़ाने के लिए भाजपा नेता दिनेश साहू एवं ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button