FeaturedJamshedpur

भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाना में दर्ज करवाया के ई आई कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी

जमशेदपुर। मानगो कालिका नगर के लोगों के साथ भाजपा नेता विकास सिंह उलीडीह थाना जाकर बिजली का केबल बिछाने वाली कंपनी K E I के ऊपर दर्ज करवाया मुकदमा । कालिका नगर के मुहाने पर K E I कंपनी के द्वारा केबल बिछाने का का कार्य किया जा रहा है कार्य के दौरान लापरवाही बरती गई है बिना ट्रायल पिट काटे हुए जेसीबी मशीन से गड्ढे कर दिए गए जिसका दुष्परिणाम यह हुआ की पेयजल आपूर्ति की पाइप जो कालिका नगर में पानी की सप्लाई करती थी वह पाईप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके कारण कालिका नगर में विगत पांच दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। कालिका नगर के लोग रोजी रोजगार छोड़कर पानी की जुगाड़ में पांच दिन से लगे हुए हैं लोगों को लग रहा था कि 2 दिन से मांगो में पानी नहीं आ रहा है आज जब मांगो में पानी की आपूर्ति शुरू हुई तो कालिका नगर में भी पानी आ जाएगा लेकिन कालिका नगर में पानी की सप्लाई नहीं हुई जिससे लोग आक्रोशित हो गए और थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। स्थानीय लोगों के द्वारा K E I कंपनी के अधिकारियों से संपर्क किया गया अधिकारियों ने पाइप निर्माण में अपनी असमर्थता जताई। अधिकारियों ने बताया कि हमारे पास पाईप निर्माण करने के संसाधन नहीं है और पेयजल स्वच्छता विभाग के संवेदक के द्वारा कहा जाता है कि पाइप जिसके द्वारा तोड़ा गया है बनाया उसी के द्वारा जाएगा। आपस की फेकाफेकी का खामियाजा कालिका नगर के लोग भुगत रहे । समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क किया। विकास सिंह स्थानीय लोगों के साथ उलीडीह थाना में जाकर K E I कंपनी के प्रबंधक के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया। विकास सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है और किसी के जीवन से खिलवाड़ करने का हक अधिकार किसी को नहीं है लोगों की रोजमर्रा की जरूरत है पानी और तनिक लाभ के लिए किसी के द्वारा पानी की पाइप को क्षतिग्रस्त कर देना बहुत बड़ा अपराध है विकास सिंह ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पाइप की मरम्मत नहीं की गई और कालिका नगर में जलापूर्ति नहीं हुई तो मानगों के किसी भी इलाके में K E I कंपनी का काम अगर चल रहा होगा तो उसे स्थानीय लोगों के साथ बलपूर्वक बंद करा दिया जाएगा। आज थाने में मुख्य रूप से विकास सिंह, हरकदेव प्रजापति , पंकज सुमन शर्मा, महेश सिंह, राजू प्रजापति, गोपी चौधरी, संजय दत्ता, सुरेंद्र प्रसाद, दीपांकर पोद्दार, योगेंद्र दास, अनिल कुमार, कुश सिंह, राम सिंह कुशवाहा, मनोज ओझा, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button